Har Baat Hogi Khaas…
हर साल14 फरवरी को आने वाले वैलेंटाइन डे के लिए हिन्दी शायरियां और कवितायें-
दिल मचल रहा है
नहीं संभल रहा है
तुम आई जिंदगी में
तब से फिसल रहा है,
धड़कने सुनो मेरी
कितनी तेज गति है,
तेरे संग सपनो को
सजा लिया है मैंने
तुम्हारे दिल में
मेरे प्यार की क्या प्रगति है!!
मेरे बारे में तुम
सोचो मत ज्यादा, वर्ना
प्यार बोझ बन जायेगा,
दिल पर हाथ रख कर
समझोगी मेरे दिल को तो
प्यार जिंदगी बन जायेगा।।
तू कहे तो तुझे मैं
अपने दिल में रख लूँ ,,!
तू बन जा
मेरी पागल
मैं बन जाऊं
तेरा पगलू..।
More Love Shyari Click Here