Har Baat Hogi Khaas…
UPSC ने 1129 पदों के लिए जारी किया है Civil Sevices Pre Exam 2025 Notification.
आइये जानते है क्या है जरूरी योग्यता और कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म!
UPSC Pre exam के लिए ऑनलाइन आवेदन 22/01/2025 शुरू होंगे और 11/02/2025 तक भरे जायेंगे।
आवेदक के पास भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।
UPSC में सिविल सेवा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को वन टाइम रजिस्ट्रेशन(OTR) करना आवश्यक है।
UPSC सिविल सर्विस प्री एग्जाम के लिय आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है। आयु में छूट नियमो के अनुसार होगी।
UPSC का ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस जनरल,ओबीसी और EWS प्रमाण पत्र वालो के लिए 100/- रूपये है,
और महिला व अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क में छूट है।
ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 11/02/2025 है।
UPSC प्री परीक्षा की तिथि 25/05/2025 निर्धारित की गई है।
एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किये जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए Notification Download करें।
Civil Services Notification and Forest Services Notification
OTR Registration के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें Apply Online.