Har Baat Hogi Khaas…
निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड 08 अक्टूबर सन 1995 में लांच हुआ था और इस फंड ने 1995 से अब तक सबसे अधिक रिटर्न दिए है।
आज जनवरी 2025 में निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड की NAV 4140rs. की है।
यानि अगर किसी व्यक्ति ने सन 1995 में इस फंड के NFO में अगर एकमुश्त(Lumsum) एक लाख रूपये निवेश किये थे तो आज जनवरी 2025(लगभग 29 साल में) उस एक लाख रूपये की कीमत(Value) ₹ 4,14,58,010 है, यानि 29 साल में 1 लाख पर प्रॉफिट ₹ 4,13,58,010 प्राप्त हुआ।
और अगर किसी व्यक्ति ने एक हजार रूपये महिना की SIP फंड लांच के समय शुरू की थी तो आज जनवरी 2025 उसकी वैल्यू 2,65,98,000rs. है, और निवेश की हुई राशी 3,51,000 रूपये है।
Nippon India Growth Fund ने सन 1995 से जनवरी 2025 तक इन 29 सालो में लगभग 22.83% का औसत रिटर्न दिया है।
Nippon India Growth Fund में निवेश करने के लिए यहाँ Click करें
HDFC का फ्लेक्सी कैप फंड 01 जनवरी सन 1995 को लांच हुआ था। और इस फंड ने भी अब तक बहुत अच्छे रिटर्न दिए है ।
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड की जनवरी 2025 में NAV लगभग 1878rs है।
और HDFC Flexi Cap का AUM जनवरी 2025 में लगभग 66000 करोड़ का है।
अगर किसी व्यक्ति ने 01 जनवरी 1995 HDFC के फ्लेक्सी कैप में एकमुश्त(Lumsum) एक लाख रूपये जामा किये थे तो आज जनवरी 2025 उस उस एक लाख रूपये की वैल्यू लगभग 1,87,83,720 रूपये है।
और अगर SIP की बात की जाए तो अगर किसी व्यक्ति ने 01 जनवरी सन 1995 में एक हजार रूपये महीने की SIP शुरू की थी और वो आज भी चल रही है तो आज जनवरी 2025 में उसके पोर्टफोलियो की वैल्यू लगभग 2,06,05,000rs. है, और उसकी इन्वेस्टमेंट राशी है 3,61,000rs. हैं।
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने 30 सालो में औसत 19% का रिटर्न दिया है।