#sip_date
Har Baat Hogi Khaas…
#sip_date
बहुत लोग SIP कराते है और SIP करना भी चाहते है।
लेकिन SIP की तारीख कौनसी रखे! इस पर कई लोग कन्फ्यूज रहते है।
तो हम बताते है की आपको SIP की कौनसी तारीख रखनी चाहिए!
अगर आप म्यूच्यूअल फंड में SIP करने की सोच रहे है और SIP की तारीख क्या रखे इस सोच में पड़े है तो आज ही इस सोच से मुक्त हो जाएँ।
SIP करवाने वाले या SIP करने की सोचने वाले बहुत सारे लोग ये सोच कर SIP की डेट निर्धारित करना चाहते है की जब मार्किट गिरे तभी उनकी SIP कटे और नीचे गिरी NAV ही उनको आवंटित हो।
वैसे ये सोचना भी अपनी जगह ठीक है, हर कोई चाहता है की उसे कम कीमत पर कोई चीज मिले और ज्यादा पर बिके।
वैसे तो आप 1 तारीख से लेकर 30 तारीख तक की कोई भी डेट अपनी SIP के लिए रख सकते है।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है की आपके अकाउंट में बेलेंस किस तारीख को रहता है!!
अगर आप नौकरी पेशा है और आपकी सैलरी आपके अकाउंट में अधिकतम 10 तारीख को आ जाती है तो 10 के बाद की कोई भी तारीख आप SIP के लिए रख सकते है।
या जिस भी तारीख को आपकी सैलरी आती हो उसके तुरंत बाद की कोई भी तारीख आप अपनी SIP के लिए चुन सकते है।
और अगर आप खुद का कोई काम करते है तो भी आप ये देखे की किस तारीख को आपके अकाउंट में बेलेंस रहता है! या महिने की किस तारीख में आपके अकाउंट में SIP के लिए उपलब्ध बेलेंस रख सकते है।
कई बार देखा गया है अकाउंट में बैलेंस ना होने की वजह से SIP बाउंस हो जाती है, चूँकि SIP रजिस्टर्ड करने के लिए बैंक से एक निश्चित अमाउंट मैनडेट किया जाता है तो बैलेंस ना होने की वजह से बैंक का बाउंस चार्ज भी लग जाता है।
वैसे तो मार्किट का कोई भी व्यक्ति बिल्कुल सटीक विश्लेषण नहीं कर सकता। लेकिन अनुमान जरूर लगाया जा सकता है।
SIP के लिए आप 5 तारीख से लेकर 10 तारीख
15 से लेकर 20 तारीख
और 25 से लेकर 30 तक की तारीख के आसपास की कोई भी तारीख रख सकते है।
इस समय मार्किट में उताव-चढ़ाव की संभावना अधिक रहती है।
और आप एक से अधिक SIP चलाना चाहते है या करना चाहते है और SIP का अमाउंट अपने बैंक में बिलकुल सजग हो कर रखते है, तो आपको SIP की अलग-अलग तारीख रखनी चाहिए।
जैसे आप 5 हजार की SIP चला रहे है या नई SIP करवाना चाहते है तो आप एक-एक हजार की पाँच अलग-अलग तारीख रख सकते है।
इससे आपको चढ़ती और गिरती मार्किट, दोनों की NAV आवंटित होगी और आपका एवरेज बना रहेगा।