Har Baat Hogi Khaas…
शादी की सालगिरह पर पति या पत्नी द्वारा अपने जीवन साथी को Marriage Anniversary wish करने के लिए Hindi Anniversary Shayari
साल पूरा हुआ विश्वास का
इक-दूजे के हुए थे जब हम
वो दिन दुनियां में ख़ास था,
वो दिन आज फिर आया है
इसिलए प्रिय मैंने तुम्हारे लिए
दिल को आज सजाया है,
प्रेम बंधन के इस दिन को
मिल कर ख़ास बनाते है,
सात वचनों को फिर दोहरा कर
इक-दूजे में फिर से आज समा जाते है।
