#holi_poetry
Har Baat Hogi Khaas…
#holi_poetry
रंगबिरंगे मौसम में होली की रंगबिरंगी प्रेमपूर्ण कवितायें और शायरियो के साथ कहें अपने चाहने वालो को हैप्पी होली..!!
खूब है रंग तुझे लगाने के लिए
तू मगर नहीं है संग, रंग लगाने के लिए,
किस रंग को तेरे गालों से मिलवाऊं मैं!
तू कहे तो प्यार का लाल रंग लाऊं मैं!!
कब मिलोगी ये भी तो बताओ जरा
तुझे लगाने को लाया, मैं रंग हरा।
प्यार के रंग कुछ ऐसे चढ़ जाते है,
मोहब्बत पाने को आशिक अड़ जाते है,
आज हम भी दुनिया से अड़ने आए है
तुझे रंगने को रंग बहुत सारा लाए है।
मत सोच की तुझे केवल रंगने आए है,
तेरे मोहल्ले में आज अपने दिल का
हाल तुझे सुनाने आए है।
क्या होगा इसका अंदाजा कौन लगाएगा
आज होली पर रंग चढ़ेगा प्यार का,
फिर जो भी होगा आज देखा जायेगा।।
