Har Baat Hogi Khaas…
06 जनवरी का इतिहास
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का जन्म 06 जनवरी सन 1959 में चंडीगढ़ में हुआ था।
कपिल देव ने हरियाणा के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
सन 1978 में कपिल देव टेस्ट क्रिकेट टीम में सम्मिलित हुए।
कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सन 1978-79 के टेस मैच में, न केवल चौथे मैच में सात विकेट लिए, बल्कि पांचवे टेस्ट में 126 सन बनाकर भारत की जीत में अहम् योगदान दिया।
सन 1983 के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 303 सन बनाकर और 12 विकेट लेकर भारत को क्रिकेट में पहला विश्व कप(Worldcup) भी दिलवाया।
कपिल देव टेस्ट मैचो में 5000 रन बनाने वाले और 400 विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर भी है।
कपिल देव ने सन 1992 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया और अब कपिल देव फ़िलहाल बतौर कमेंटेटर सक्रिय है।

06 जनवरी सन 1912 में जर्मन वैज्ञानिक अल्फ्रेड वेगेनर ने महाद्वीपों के खिसकने का सिद्धांत प्रस्तुत कर के टेक्टोनिक्स प्लेट के सिद्धांत की नींव रखी थी।
अल्फ्रेड वेगेनर ने कहा था कि सभी महाद्वीप कभी पैंजिया नामक एक भूभाग का हिस्सा थे। और पैंजिया टूटने से ये सारे महाद्वीप लाखो वर्षो में वर्तमान स्थिति में पहुंचे है।
वैसे आपको बता दें की भारत की पौराणिक कथाओ में भी ये वर्णनं पहले से ही मौजूद है कि पृथ्वी के निर्माण के समय में ये सभी महाद्वीप एक दुसरे से जुड़े थे।

06 जनवरी सन 1838 में सैमुएल मोर्स ने अपने साथी अल्फ्रेड वेल के साथ मिलकर न्यू जर्सी में टेलीग्राफिक सिस्टम का सबसे पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था।
दोनों वैज्ञानिको ने मोर्स कोड का उपयोग करते हुए तीन किलोमीटर लम्बे ताम्बे के तार पर सन्देश प्रेषित किया था।
इस प्रदर्शन ने लम्बी दूरी के संचार मने क्रांति ला दी थी।