Har Baat Hogi Khaas…
महान गणितयज्ञ और भौतिक विज्ञानी सत्येन्द्र नाथ बोस का जन्म 01 जनवरी 1894 में कलकत्ता(अब कोलकाता) में हुआ था।
सत्येन्द्र नाथ बोस ने गणित में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अध्यापन से जुड़े। साथ ही शोध बी करते रहे।उनके शोध कार्यो ने ‘क्वांटम सांख्यिकी'(Quantum Statistics) की नींव रखी।
सत्येन्द्र नाथ बोस ने 1924 में विख्यात जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को अपना शोध पत्र ‘प्लांक्स लॉ एंड द हाईपोथिसिस ऑफ़ लाइट क्वान्टा’ (Planck’s Law and the Hypothesis of Light Quanta) भेजा। इसी से ‘बोस-आइंस्टीन स्टेटिस्टिक'(Bose-Einstein statistics) की नींव पड़ी। यहीं शोध पत्र पार्टिकल फिजिक्स में क्रांति का आधार बना और आगे चल कर ‘बोसोन कण'(boson particle) की खोज हुई सत्येन्द्र नाथ बोस के सम्मान में ही इसे बोसोन कण(boson particle) कहा गया।
एक जनवरी को पहली बार टेबलेट के रूप में उपलब्ध कराइ गई एस्प्रिन(Aspirin)।
जी हाँ 01 जनवरी, सन 1915 में जर्मनी की बायार फार्मास्यूटिकल्स(Bayar Pharmaceuticals) ने बुखार, दर्द आदि में कारगर एस्प्रिन(Aspirin) को टेबलेट के रूप में उपलब्ध कराया था।
इससे पहले एस्प्रिन(Aspirin) पाउडर के रूप में बेचीं जाती थी।
10 अगस्त 1897 को कंपनी में काम करने वाले रसायनज्ञ(chemist) फैलिक्स हाफमैन(felix halfman) ने पाउडर रूप में एस्प्रिन(Aspirin) की खोज की थी।
यूरो(Euro) को 01 जनवरी 1999 में यूरोप के 11(ग्यारह) देशो ने यूरोप की आधिकारिक मुद्रा के रूप में लांच किया था।
पहले तीन वर्षो के लिए यूरो(Euro) का उपयोग केवल इलेक्ट्रानिक भुगतानों के लिए किया गया था।
उसके बाद एक जनवरी 2002 को यूरो(Euro) के सिक्के और नोट जारी किये गए।
यूरो(Euro) यूरोप के 19 देशो की आधिकारिक मुद्रा है।
बताते चले की यूरो से पहले यूरोप के अलग-अलग देशो में कई तरह की मुद्राएँ प्रचिलित थी, जैसे – ऑस्ट्रियाई शिलिंग, ग्रीक दिरहम, ग्रीक दिरहम, फ़िनिश मार्का, डॉयचे मार्क आदि।