Har Baat Hogi Khaas…
कौन है प्रसिद्ध कथाकार मोहन राकेश!
कब हुई निकोटीन से सम्बंधित मस्तिष्क के रसायन की पहचान!
दुनिया का सबसे पुराना अखबार कब प्रकाशित हुआ!
साहित्यकार मोहन राकेश का जन्म 08 जनवरी सन 1925 में अमृतसर में हुआ था।
एक शिक्षक के रूप में पेशेवर जीवन की शुरुआत करने के साथ ही मोहन राकेश का रुझान लघु कहानियो की ओर हुआ।
सन 1958 में प्रकाशित मोहन राकेश की रचना ‘आषाढ़ का एक दिन’ हिंदी का पहला आधुनिक नाटक माना जाता है।
‘आधे-अधूरे’, ‘लहरों के राजहंस’ मोहन राकेश के अन्य प्रसिद्ध नाटक है।
‘मिस पाल’, ‘आर्द्रा’, ‘ग्लास टैंक’, ‘जानवर ‘ जैसी कहानियां लिख कर मोहन राकेश नई कहानी आन्दोलन के शीर्ष कथाकार के रूप में चर्चित हुए।
मोहन राकेश को सन 1968 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
08 जनवरी सन 1998 को वैज्ञानिको ने नेचर पत्रिका में निकोटीनन की लत से सम्बंधित मस्तिष्क में मौजूद रसायन की पहचान करने की घोषणा की थी।
निकोटीन की लत मस्तिष्क में मौजूद न्यूरोट्रांसमीटर रसायन डोपामाइन से सम्बंधित है।
इस खोज के बाद धूम्रपान निषेध दवाओं को बनाने की राह खुल गई।
08 जनवरी सन 1656 में सबसे पुराने अखबार ‘हार्लेस डागब्लाड’ का पहला अंक नीदरलैंड के हार्लेम में वीकली के कोरेंटे वैन युरोपा(यूरोप का साप्ताहिक समाचार पत्र) शीर्षक से प्रकाशित हुआ था।
शीघ्र ही यह राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ा जाने वाला अखबार बन गया था।
यह अखबार आज भी प्रकाशित होता है।