Har Baat Hogi Khaas…
जानियें क्रिकेट इतिहास में पहला वनडे मैच कब और कहाँ खेला गया!!
05 जनवरी सन 1971 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच खेला गया था।
इतिहास के इस पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लेंड को पांच विकेट से हरा दिया था।
लेकिन क्या आपको पता है की ये वनडे मैच पहले से तय नहीं था, बल्कि इन दोनों टीमो में बीच टेस्ट मैच हो रहा था।
मेलबर्न में बारिश की वजह से इस टेस्ट मैच में रूकावट आ रही थी तो दोनों टीमे छोटे फार्मेट का मैच खेलने के लिए राजी हो गई थी। और इसी मैच से ही वनडे क्रिकेट की नींव रखी गई।
और ये इतिहास का पहला वनडे क्रिकेट मैच उस समय 40-40 ओवर का खेला गया था।

क्रांतिकारी बारीन्द्र कुमार घोष का जन्म 05 जनवरी सन 1880 में इंग्लेंड में हुआ था।
बारीन्द्र अपने बड़े भाई अरबिंदो घोष से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आन्दोलन में सम्मिलित हो गए।
बारीन्द्र घोष ने क्रांतिकारी विचारो का प्रचार करने के लिए सन 1906 में बंगाली साप्ताहिक युगांतर का प्रकाशन शुरू किया।
बाद में बारीन्द्र बंगाल में फिटनेस क्लब की आड़ में जतिंद्र नाथ मुखर्जी के साथ मिलकर युवा क्रांतिकारियों की भर्ती करने लगे।
बारीन्द्र नाथ घोष को अलीपुर बम कांड में मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसे बाद में बदल कर आजीवन कारावास में बदल दिया गया था।
बारीन्द्र नाथ घोष को 11 साल तक अंडमान के सेलुलर जेल में रखा गया था।

05 जनवरी सन 2005 को सौर मंडल के दुसरे सबसे बड़े बौने ग्रह की खोज हुई थी।
इसकी खोज माइक ब्राउन, चाड ट्रूजिलो और डेविड रॉबिनोविट्ज ने बाहरी सौर मंडल के 2003 के सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ो से की थी।
बौने ग्रह एरिस का व्यास लगभग 2,326 किमी. जबकि प्लूटो का व्यास 2,370 किमी. है।
बौने और छोटे क्षुद्र ग्रहों में गुरुत्वाकर्षण का अंतर होता है।