Har Baat Hogi Khaas…
जी हाँ, 04 जनवरी सन 1962 में पहली बार अमेरिका में ही चालक रहित(driver less) मेट्रो ट्रेन(Metro Train) चली थी।
बहुत सारे लोग पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का संचालन करने का श्रेय लन्दन या जापान को देते है, लेकिन अमेरिका ने ही सन 1962 में सफल चालक रहित मेट्रो ट्रेन का संचालन किया था।
इस ट्रेन ने टाइम्स स्क्वायर(Times Square) और ग्रैंड सेन्ट्रल(Grand Central) स्टेशन के बीच 792 मीटर की दूरी तक यात्रियों को ले जाना शुरू किया था
इस ट्रेन में कोई भी ड्राईवर नहीं था लेकिन किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इसमें एक मोटरमेन को तैनात किया गया था।

04 जनवरी सन 2010 को दुबई में दुनियां की सबसे ऊँची ईमारत(Building) बुर्ज खलीफा(बुर्ज Khalifa) का उद्घाटन हुआ था।
163 मंजिल वाली बुर्ज खलीफा की उंचाई 829.8 मीटर है।
बुर्ज खलीफा का निर्माण कार्य 2004 में प्रारंभ हुआ था।
बुर्ज खलीफा को एड्रियन स्मिथ ने डिजाइन किया था।
और बुर्ज खलीफा को बनाने में लगभग आठ अरब डॉलर खर्च हुए थे।
हिंदी सिनेमा में सुपरहीरो का किरदार निभाने वाली पहली अभिनेत्री निरूपा राय का जन्म 04 जनवरी सन 1931 को बाम्बे प्रेसिडेंसी के वलसाड(अब गुजरात) में हुआ था।
निरूपा राय ने अभिनय की शुरुआत सन 1946 में गुजराती फिल्म रणकदेवी से की थी।
1946 में ही निरूपा राय ने फिल्म ‘अमर राज’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
सन 1953 में ‘दो बीघा जमीन’ ने ख़ास पहचान दिलवाई, और सन 1960 में फिल्म ‘सुपरमैन’ में सुपर हीरो की भूमिका निभाने वाली पहली अभिनेत्री बनी।
सन 1975 में फिल्म ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने के बाद निरूपा राय फिल्मो में मां की भूमिका के लिए फिल्मकारों की पहली पसंद बन गई थी।
निरूपा राय ने ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, जैसी कई फिल्मो में मां के किरदार को जीवंत किया।